“लक्ष्य” वीरनारी शक्ति रक्षा भर्ती प्रशिक्षण जागरूकता शिविर (2021-22)
शीर्षक | विवरण | प्रारंभ तिथि | समाप्ति तिथि | फ़ाइल |
---|---|---|---|---|
“लक्ष्य” वीरनारी शक्ति रक्षा भर्ती प्रशिक्षण जागरूकता शिविर (2021-22) | इन शिविरों का उद्देश्य भारतीय सशस्त्र बलों एवं भारतीय अर्धसैनिक बलों के प्रशिक्षण मानकों और चयन प्रक्रिया के बारे में स्थानीय युवाओं में जागरूकता लाना है। यह शिविर भारतीय सशस्त्र बलों एवं भारतीय अर्धसैनिक बलों में ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों में वृद्धि करेगा और पहाड़ियों से स्थानीय युवाओं के चयन अनुपात में सुधार करेगा। यह शिविर रुद्रप्रयाग जिले के सभी ब्लॉकों – अगस्त्यमुनि, जखोली , ऊखीमठ एवं रुद्रप्रयाग में निरंतर लगाया जाता रहेगा । इन साप्ताहिक शिविरों में उम्मीदवारों को पूर्ण चयन प्रक्रिया का अनुभव प्रदान कराया जायेगा जिसमें न्यूनतम शारीरिक मानक परीक्षण, चिकित्सा परीक्षण, लिखित परीक्षा-सामान्य प्रवेश परीक्षा परीक्षण,और शारीरिक फिटनेस परीक्षण शामिल हैं। इन साप्ताहिक शिविरों में पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा । इन शिविरों से सम्बंधित किसी भी प्रश्न के लिए आप जिला संपर्क केंद्र नंबर 8958 757 335 से संपर्क कर सकते हैं ।
|
25/11/2021 | 30/10/2022 | देखें (423 KB) part -2 (1 MB) 6×6 (1 MB) 6x6new (1 MB) |