बंद करे

नदियां

मंदाकिनी-

केदारनाथ शिखर  से निकलने वाली सबसे महत्वपूर्ण नदी मंदाकिनी नदी है, जो  रुद्रप्रयाग में अलकनंदा से जुड़ी होती है ।यह नदी केदारनाथ मंदिर से लगभग 1 किमी ऊपर स्थित चौराबारी  ग्लेशियर की बर्फ पिघलने से  निकलती है ।

अलकनंदा-

इस नदी की उत्पत्ति अलकापुरी ग्लेशियर से होती है  और यह रुद्रप्रयाग जिले में मंदाकिनी नदी को अपने आगोश में ले लेती है।  रुद्रप्रयाग जिला इन  दोनों पवित्र नदियों का संगम पर अवस्थित है ।

वासुकीगंगा-

मंदाकिनी की सहायक नदी वासुकीगंगा , जो वासु की ताल से निकलती है।