सोनप्रयाग स्थित शापिंग कॉम्पलेक्स में दुकानों की अल्पकालीन नीलामी से सम्बन्धित
शीर्षक | विवरण | प्रारंभ तिथि | समाप्ति तिथि | फ़ाइल |
---|---|---|---|---|
सोनप्रयाग स्थित शापिंग कॉम्पलेक्स में दुकानों की अल्पकालीन नीलामी से सम्बन्धित | सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि आगामी श्री केदारनाथ धाम यात्रा वर्ष-2025 के सफल संचालन हेतु सोनप्रयाग स्थित शापिंग कॉम्पलेक्स में 4 छोटी (दुकान सं0-33, 37, 41 एवं 42) एवं 8 बड़ी (दुकान सं0-4, 14, 16, 18, 19, 20, 23 एवं 24) रिक्त दुकानों को यात्रा अवधि / शर्तों में उल्लिखित निर्दिष्ट अवधि, जो भी पहले घटित हो को उपलब्धता के आधार पर नीलामी की जानी है। जिसके क्रम में स्थानीय निजी अद्यमियों से विज्ञप्ति प्रकाशन से दिनांक 17.04.2025 को सांय 05:00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किये जाते है। नीलामी प्रक्रिया दिनांक 18.04.2025 को प्रातः 10:00 बजे ब्लॉक सभागार अगस्त्यमुनि में नियत की गयी है। नीलामी से सम्बन्धित विस्तृत शर्तें तथा आवेदन हेतु निर्धारित प्रारूप जनपद की वेबसाईट rudraprayag.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं अथवा मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय (यात्रा सेल), रुद्रप्रयाग से प्राप्त किया जा सकता है। |
12/04/2025 | 17/04/2025 | देखें (1 MB) |