बंद करे

क्षीलें

वासुकी ताल

वासुकी ताल:

केदारनाथ से वासुकी ताल 8 किमी दूरी पर एवं 4135 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है यह  झील ऊँचे  पहाड़ों से घिरा हुआ है, और चौखंबा शिखरों का उत्कृष्ट नजारा

प्रदर्शित करता है |

देवरिया ताल

देवरिया ताल :

यह चोपता -उखीमठ  मार्ग  पर  साड़ी गाँव से 2 किलोमीटर दूर स्थित है।  यह  झील में चारों तरफ जंगल  से घिरा है । झील में सुन्दर  चौखंबा शिखर का प्रतिबिंबित एक सुंदर प्रभाव पैदा करता है।

यह उखीमठ से  सारी गाँव तक 10 किमी लम्बे सड़क मार्ग से जुड़ा है और वहां से लगभग 2 किलोमीटर तक ट्रेक करना पड़ता है। यंहा  पर रात को ठहरने  के लिए सभी व्यवस्थाएं है।

बधानी ताल

बधानी ताल:

यह जखोली ब्लाक के धरकुड़ी गांव से 4 किमी दूर स्थित है। यह समुद्र स्तर से 7000 फीट की ऊंचाई पर है। यह ताल रंग – बिरंगी मचलियों कि विभिन्न प्रजातियों के लिए जाना जाता है जो कि500 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला है। हर साल यंहा बेसाखी मेले का आयोजन किया जाता है ।